लोकल यूथ सर्वेयरों को मानदेय नहीं मिलने से आक्रोश, भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे धरना

शिवपुरी। तहसील पोहरी में खरीफ और रबी फसल की गिरदावरी एवं फार्मर आईडी बनाने का कार्य निष्ठा से पूरा करने वाले लोकल यूथ सर्वेयरों को अब तक मानदेय भुगतान नहीं मिला है। इसको लेकर सर्वेयरों ने नाराजगी जताई है और तीन दिन में भुगतान न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
लोकल यूथ महासंघ मप्र के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट रामसेवक सिंह किरार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि तहसील प्रशासन के निर्देश पर सभी सर्वेयरों ने समय पर खरीफ और रबी फसलों की गिरदावरी का कार्य पूरी जिम्मेदारी से किया। लेकिन लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने से सर्वेयर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
सर्वेयरों ने एसडीएम और तहसीलदार पोहरी से मांग की है कि 3 दिन के भीतर खरीफ एवं रबी गिरदावरी और फार्मर आईडी कार्य का भुगतान स्वीकृत किया जाए। अन्यथा उन्हें मजबूर होकर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा।