fbecd595 8448 4a0c 9956 d6cc5866b2c0 1757498453263

तीन माह का राशन न मिलने की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

fbecd595 8448 4a0c 9956 d6cc5866b2c0 1757498453263

शिवपुरी। पोहरी तहसील के ग्राम कनाखेड़ी के ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और शासकीय उचित मूल्य दुकान से संबंधित गंभीर शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान पर पदस्थ पूर्व सेल्समैन मस्तराम परिहार एवं सहायक सेल्समैन मेहरवान कुशवाह ने जून 2025 से अब तक पात्र उपभोक्ताओं को राशन वितरण नहीं किया।

ग्रामीणों ने बताया कि केवाईसी कराने के नाम पर दोनों सेल्समैनों ने उपभोक्ताओं से मशीन पर अंगूठा लगवाया, किंतु उसके बावजूद तीन माह तक राशन वितरण नहीं किया गया। अब जब दुकान पर नए सेल्समैन मोहन यादव एवं धर्मवीर यादव पदस्थ हुए हैं तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि केवल चालू माह का राशन मिलेगा, पूर्व का बकाया नहीं दिया जाएगा।

गरीब परिवारों को हो रही परेशानी
गांव के रामहेत आदिवासी, बैजनाथ चिडार, घनश्याम जाटव, सुघर सिंह जाटव, कमलेश चिडार सहित 25 से अधिक ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व सेल्समैनों ने उनका राशन स्वयं हड़प लिया, जिससे गरीब परिवारों की मूलभूत आवश्यकताएँ पूरी करना भी मुश्किल हो गया है। विशेषकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

ट्रांसफर करवा कर हुए गायब
ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने पूर्व सेल्समैनों से स्पष्टीकरण माँगा तो उन्होंने मोबाइल बंद कर लिया और शीघ्र ही अपना तबादला करवा लिया। इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने जानबूझकर गड़बड़ी की है।

कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषी सेल्समैनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा बकाया राशन तत्काल उपलब्ध कराया जाए, ताकि गरीब परिवारों को राहत मिल सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *