आधीरात को 17 बर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया विकास: RAPE किया और भाग गया, गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले सिरसौद थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने रेप के आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपी ग्राम बालापुर निवासी है और उस पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने व रेप का आरोप है।
पुलिस के अनुसार 17 अगस्त को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्ष 11 माह की नाबालिग पुत्री को 16-17 अगस्त रात आरोपी विकास यादव निवासी ग्राम बालापुर बहला-फुसलाकर ले गया। इस पर थाना सिरसौद में धारा 137(2) बीएनएस दर्ज किया गया। जांच के दौरान थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबौलिया की टीम ने 20-21 अगस्त की रात नाबालिग को सकुशल दस्तयाब कर लिया था, जबकि आरोपी फरार हो गया था।
नाबालिग ने अपने कथनो में बताया कि आरोपी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया जिस पर से पुलिस ने रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की लगातार तलाश के बाद 6 सितंबर को आरोपी विकास यादव (25) पुत्र बृजमोहन यादव निवासी ग्राम बालापुर थाना बैराड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी पोहरी आनंद राय, थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया, एएसआई जगदीश भिलाला और पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

