ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को किया सुरक्षित दस्तयाब

शिवपुरी। थाना पिछोर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने बालिका को 5 सितंबर को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया और विधिसंगत कार्यवाही की।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में लगातार गुम व अपहृत बच्चों की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में थाना पिछोर में दर्ज अपराध क्रमांक 438/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर यह सफलता हासिल की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश उपाध्याय, सउनि. परमाल सिंह, प्रआर. लक्ष्मीनारायण और म.आर. प्रीति यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा और अपहृत बच्चों की तलाश का अभियान आगे भी जारी रहेगा।