मां की पैतृक संपत्ति न मिलने पर बेटे ने साले संग मिलकर पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाल, गिरफ्तार

शिवपुरी। नरवर थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मृतक के ही पुत्र और दामाद को गिरफ्तार कर लिया।
मामला ग्राम पोहा वार्ड नं. 09 नरवर का है। 2 सितंबर को घनसुन्दर कुशवाह ने थाना नरवर पहुंचकर अपने पिता इमरतलाल (50) का शव गोलखांद दरगाह के पास सतनवाड़ा रोड पर मिलने की सूचना दी थी। उसने बताया कि पिता 1 सितंबर की दोपहर घर से निकले थे और किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी है। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनय यादव के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद संदेह मृतक के पुत्र घनसुन्दर और दामाद अंकित कुशवाह पर गया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि इमरतलाल ने अपनी पत्नी की पैतृक जमीन बेटे घनसुन्दर को देने से मना कर दिया था। इसी रंजिश के चलते घनसुन्दर ने अपने साले अंकित के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची। 1 सितंबर की शाम अंकित ने इमरतलाल को सुनसान जगह पर शराब पिलाई और नशे की हालत में घनसुन्दर को बुलाकर कुल्हाड़ी से वार कर पिता की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। आरोपियों पर धारा 61(2), 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
इस खुलासे में निरीक्षक विनय यादव, उपनिरीक्षक जूली तोमर, लक्ष्मण सिंह, अभिनव शर्मा, सउनि राधाकृष्ण बंजारा समेत कई पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।