Picsart 25 08 31 15 02 14 644

शिवपुरी के लगदा गांव में किसान की मक्का की फसल तीसरी बार काटकर की बर्बाद

Picsart 25 08 31 15 02 14 644

शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम लगदा में अज्ञात लोगों द्वारा किसान की मक्का की फसल को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने किसान बबलू लोधी के खेत में खड़ी करीब एक बीघा मक्का की फसल काट डाली।

यह इस महीने की तीसरी वारदात है। इससे पहले 8 अगस्त को एक बीघा और 19 अगस्त को आधा बीघा फसल काटी जा चुकी है। वहीं पौध रोपाई के समय भी खेत में खड़ी फसल को उखाड़कर नुकसान पहुंचाया गया था।

किसान बबलू लोधी ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, इसके बावजूद उनकी फसल को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने हर घटना के बाद रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक फसल काटने वालों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

पीड़ित किसान ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों का पता लगाने और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *