SHIVPURI NEWS-कुएं में नहाने गया अंकेश लापता, तलाश जारी

शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा में रविवार को एक किशोर कुएं में नहाते समय डूब गया। लापता किशोर की पहचान अंकेश चिडार (17) पुत्र मस्तराम चिडार निवासी ग्राम झिरी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अंकेश अपने दोस्तों के साथ गांव के कुएं पर नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही पोहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कराई।
ग्रामीणों की मदद से कुएं में गोताखोरी कर युवक की तलाश जारी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।
Advertisement