Picsart 25 08 30 18 11 21 174

पुरानी रंजिश में चला लाठी-डंडों का तांडव, पूरन राठौर गंभीर घायल

Picsart 25 08 30 18 11 21 174

शिवपुरी। जिले के छर्च थाना क्षेत्र के मेहदेवा गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान रोजगार सहायक पर्वत कुशवाह और उसके साथियों ने ग्रामीण पूरन राठौर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पूरन को परिजन पहले पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया।

सितंबर 2024 से चल रहा विवाद
पूरन राठौर और कुशवाह पक्ष के बीच विवाद की शुरुआत सितंबर 2024 में हुई थी। उस समय राकेश कुशवाह का शव खेत में मिला था। कुशवाह पक्ष ने राकेश की हत्या का आरोप पूरन राठौर और उसके परिवार के 5 सदस्यों पर लगाया था, जबकि पूरन का कहना था कि राकेश ने सुसाइड किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन हड़पने के लिए उन पर झूठा मुकदमा किया गया। कोर्ट से पूरन और उनके परिवार को राहत मिल चुकी थी।

खेत जोतते समय किया हमला
पूरन राठौर के भतीजे दीपक राठौर के मुताबिक शनिवार को उनका चाचा मानपुर गांव में अपनी जमीन जोतने गए थे। तभी रोजगार सहायक पर्वत कुशवाह, वीरेन्द्र कुशवाह, ऊदल कुशवाह, हेमंत यादव, शिवराज यादव सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

पुलिस ने की जांच शुरू
सूचना मिलते ही छर्च थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरन राठौर से पूछताछ की। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *