Picsart 25 08 30 18 15 37 905

रहस्यमयी ढंग से लापता युवक का गड्ढे से मिला शव, सुसाइड या हादसा?

Picsart 25 08 30 18 15 37 905

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के वीरखेड़ी गांव में बुधवार रात से लापता 20 वर्षीय अंकेश जाटव पुत्र गद्दू जाटव का शव आखिरकार शनिवार सुबह बरामद हो गया। एसडीईआरएफ की टीम ने पानी से भरे गड्ढे से उसका शव निकाला। युवक की मौत सुसाइड है या हादसा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

बुधवार रात से लापता हुआ था युवक
जानकारी के अनुसार अंकेश बुधवार रात खाना खाकर घर पर सोया था। करीब 11 बजे वह अचानक गायब हो गया। परिजनों ने तलाश की तो घर से कुछ दूरी पर पानी भरे गड्ढे के पास अनार के छिलके पड़े मिले, जो अंकेश के ही बताए जाते हैं। इसके बाद आशंका जताई गई कि वह गड्ढे में डूब गया होगा। पुलिस को सूचना दी गई और सर्चिंग शुरू कराई गई।

गड्ढे से बरामद हुआ शव
लगातार दो दिन की सर्चिंग के बाद शनिवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने उसी गड्ढे से अंकेश का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सवालों के घेरे में मौत
परिजनों का कहना है कि अंकेश का हाल ही में पथरी का ऑपरेशन हुआ था और वह बेड रेस्ट पर था। ऐसे में उसके गड्ढे तक पहुंचने और वहां क्या हुआ, यह सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

निर्माण गड्ढों से पहले भी हो चुके हादसे
जहां से शव मिला है, वह गड्ढा एनएचएआई ने सड़क निर्माण के लिए खोदा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसे पानी भरे गड्ढों के कारण कई हादसे हो चुके हैं और जानें जा चुकी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *