335b4e60 4719 4df6 97fb c30e726940af 1756443868802

श्री हनुमान मंदिर पर पंडाल से 26 हजार का सामान चोरी

335b4e60 4719 4df6 97fb c30e726940af 1756443868802

शिवपुरी। शहर के लालमाटी रोड स्थित 27 नंबर कोठी के हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। यहां भागवत कथा और गणेश महोत्सव का आयोजन चल रहा है। गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने पंडाल में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया।

आयोजक पवन श्रीवास्तव ने बताया कि वे और उनके साथी रात करीब 1 बजे तक जागते रहे और बाद में पंडाल में ही सो गए। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरी हुए सामान में करीब 15 हजार रुपए कीमत के 10 माइक, 6 हजार रुपए की तीन पैन लाइट और 5 हजार रुपए का ई-रिक्शा चार्जर शामिल है।

सुबह घटना का पता चलने पर आयोजकों ने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। इसके बाद पवन श्रीवास्तव ने कोतवाली थाना शिवपुरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *