बदरवास में हादसा: बैंगलुरू से दिल्ली जा रहा नारियल से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा नारियल से भरा ट्रक बामौर क्रेशर गांव के पास नेशनल हाइवे पर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद का झपका आ गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
हादसे में ट्रक ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं ट्रक में भरा नारियल हाईवे पर बिखर गया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाया और यातायात को सामान्य कराया।
Advertisement