Picsart 25 08 28 21 02 34 708

शिवपुरी में 6 दिन में दो जल हादसे, दो युवकों की मौत

Picsart 25 08 28 21 02 34 708

शिवपुरी। जिले में पिछले 6 दिनों में अलग-अलग जल हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना गुरुवार शाम खेरे वाले हनुमान मंदिर परिसर के तालाब में हुई, जबकि दूसरी घटना शनिवार को कोलारस में गुंजारी नदी में हुई थी।

तालाब में नहाते समय डूबा युवक
गुरुवार शाम मेहमदपुर गांव का 20 वर्षीय ज्योतिष रावत अपने चाचा और दोस्तों के साथ नया गांव के मेले से लौट रहा था। इसी दौरान वह खेरे वाले हनुमान मंदिर परिसर के तालाब में नहाने लगा और गहराई में जाने से डूब गया। मंदिर के महंत कमलदास बाबा और उनके सहयोगियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

चार दिन बाद मिला नदी में बहे युवक का शव
दूसरी घटना कोलारस कस्बे की है। यहां शनिवार को मुकेश राठौर गुंजारी नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गए थे। पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने लगातार चार दिन तक उनकी तलाश की। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उनका शव घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर भड़ौता गांव के पास सिंध नदी की झाड़ियों में मिला। एसडीईआरएफ की टीम ने दोपहर 3 बजे शव को बाहर निकाला।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *