Picsart 25 08 28 09 50 36 739

शोक समाचार: SDM कार्यालय के वरिष्ठ बाबू हृदेश शर्मा की पत्नी का दुखद निधन

Picsart 25 08 28 09 50 36 739

शिवपुरी। शिवपुरी SDM कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ बाबू हद्धेश शर्मा ( पाराशर) की पत्नी श्रीमती ब्रज लता शर्मा का बुधवार की देर रात ग्वालियर के जेएमसी अस्पताल मे उपचार के दौरान निधन हो गया है। श्रीमती बृजलता की अंतिम यात्रा निज निवास विवेकानंद कॉलोनी से दोपहर एक बजे शिवपुरी के मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगीं।

बताया जा रहा है कि SDM कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ बाबू हृदेश शर्मा (पाराशर खौरघार) वाले की धर्मपत्नी श्रीमती बृजलता शर्मा का निधन बुधवार की देर रात ग्वालियर में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया है। श्रीमती बृजलता शर्मा पिछले समय से अस्वस्थ चल रही थी। श्रीमती बृजलता शर्मा की अंतिम यात्रा आज दोपहर गुरुवार एक बजे निज निवास जैमिनी गली विवेकानंद कॉलोनी से शिवपुरी के लिए मुक्ति धाम को प्रस्थान करेगी।

शोकाकुल परिवार – श्री शिवकुमार पाराशर ( जेठ) घनश्याम पाराशर ( देवर) बृजमोहन पाराशर ( देवर) शैलेश पाराशर ( गोलू पंडित ) पुत्र कपिल पाराशर ( छोटू) पुत्र एवं समस्त पाराशर परिवार (खोरघार वाले) विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *