शिवपुरी में कथावाचक पर संविधान विरोधी टिप्पणी का आरोप, FIR दर्ज

शिवपुरी। जिले के भौंती क्षेत्र में कथा वाचन के दौरान कथावाचक बाल विहारी शास्त्री पर समाज विशेष और भारतीय संविधान के खिलाफ टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने आपत्ति जताई।
ग्राम बुडेरा निवासी मनोज अहिरवार (31) ने थाना भौंती में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत में बताया गया कि 14 अगस्त को कथा के मंच से कथावाचक ने SC, ST, OBC और बहुजन समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं और यहां तक कहा कि कानून को भी जला देंगे।
आरक्षण को लेकर बयान पर विवाद
वायरल वीडियो में बाल विहारी शास्त्री कहते दिख रहे हैं कि बाबा साहब ने 11 साल के लिए आरक्षण लागू किया था, लेकिन अब कुछ लोग श्रीराम को मानने से इनकार कर रहे हैं और केवल डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपना बता रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सवर्ण समाज एक हो जाए तो ऐसे कानून को भी नहीं मानेंगे और रामराज्य को मानेंगे।
FIR दर्ज, जांच शुरू
इस बयान को लेकर लोगों में नाराजगी फैल गई और ग्रामीणों ने इसे संविधान और बहुजन समाज का अपमान बताया। पुलिस ने फरियादी द्वारा दी गई पेन ड्राइव और शिकायत के आधार पर कथावाचक बाल विहारी शास्त्री के खिलाफ धारा 196 और 299 BNS में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
