618dcabe 94ac 46f2 b45c eb796e389dfb 1756301613891

कोलारस के हीरामन बाबा मंदिर पर 70 हजार श्रद्धालु जुटे, पीलिया दूर करने की मान्यता पर हुआ मेला

618dcabe 94ac 46f2 b45c eb796e389dfb 1756301613891

शिवपुरी। जिले की कोलारस तहसील के ग्राम लेवा स्थित प्राचीन हीरामन बाबा मंदिर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को विशाल मेला भरा। इस धार्मिक आयोजन में शिवपुरी समेत ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, झांसी, ब्यावरा, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम, ईसागढ़, विदिशा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान से करीब 70 हजार श्रद्धालु पहुंचे।

पीलिया दूर करने की मान्यता
हीरामन बाबा मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां बंध कटवाने से पीलिया की बीमारी दूर हो जाती है। आस्था के चलते हर साल गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाते हैं, परिक्रमा करते हैं और बंध कटवाते हैं।

40 साल पुरानी परंपरा
मंदिर के पुजारी जगदीश पुरी गोस्वामी ने बताया कि यहां लगातार 40 सालों से मेला आयोजित हो रहा है। उनका कहना है कि हीरामन बाबा की भभूती से पीलिया रोगियों को लाभ मिलता है, लेकिन गणेश चतुर्थी पर बंध कटवाना अनिवार्य माना जाता है।

भारी भीड़ से जाम, पुलिस रही सक्रिय
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण लेवा गांव को जोड़ने वाली सिंगल रोड पर 3 से 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बड़ी संख्या में लोगों को पैदल ही मंदिर तक पहुंचना पड़ा। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सक्रिय रही और श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से संभालती रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *