अज्ञात ट्रेक्टर ने जीजा साले को उडाया,जीजा का गुप्तांग कट कर अलग हो गया, उपचार के दौरान जीजा की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के गंगौरा खेरोना रोड से आ रही है। जहां बाईक से शिवपुरी जा रहे जीजा और साले को अज्ञात ट्रेक्टर ने उडा दिया। जिससे जीजा और साले गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार लिए शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए मेडीकल कॉलेज रैफर कर दिया। उसके बाद मेडीकल कॉलेज में युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। इस हादसे में घायल जीजा की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मातादीन पुत्र मंगलिया उम्र 22 साल निवासी बैरागढ थाना बैरागड हाल ससुराल बिची मोहनगढ अपनी ससुराल बिची मोहनगढ में रहकर अपना जीबन यापन कर रहा था। बीते रोज वह अपने साले प्रेमी पुत्र कमलेश आदिवासी उम्र 17 साल निवासी बिची के साथ बाईक से शिवपुरी से बिची जा रहा था। तभी गंगौरा खेरौना के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार जीजा और साले गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे में जीजा मातादीन के गुप्तांग बुरी तरह से छतिग्रस्त होकर कटकर अलग हो गया। और युवक की हालात लगातार विगडती गई और युवक ने ग्वालियर में उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस हादसे में साले को भी चोटें आई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *