CM और कलेक्टर के निर्देश को ठेंगा: खाद के लिए किसान परेशान,4 से 8 दिन में मिल रहा है टोकन, फिर भी नहीं मिल रहा खाद

शिवपुरी । रबी सीजन के लिए किसानों खाद की आवश्यकता है, लेकिन जिले के किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। किसानों को उनकी ज़रूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल रहा है। जिले में रबी की फसल की बुवाई के बाद अब किसानों को खाद की आवश्यकता पड़ रही है। इस बार जिले में सरसों और गेहूं की फसल की अच्छी बोवनी हुई है। खाद के लिए किसान हर रोज जिले भर के खाद वितरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। परंतु उन्हें खाद आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। किसानो को खाद वितरण केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारों के साथ घंटों लाइन मे खडा रहना पड रहा है लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ।
किसानों का कहना है कि पहले उन्हें टोकन के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। जिसके बाद खाद पाने के लिए उन्हें कई दिनों तक परेशान होना पड़ रहा है। विदित है कि गत कुछ दिवस पूर्व खाद वितरण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए थे कि खाद वितरण केंद्रों पर किसानों के लिए पानी, छांव की व्यवस्था की जाए, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। सीएम ने निर्देश दिए थे कि किसी भी खाद वितरण केंद्र पर किसानों की कतार नहीं दिखनी चाहिए।
क्या है जिले के हालात….
सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश बाद गत दिवस शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने फेसबुक लाइव के जरिए भी खाद की उपलब्धता में पारदर्शिता रखने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन फिर भी खाद वितरण केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनों में किसान खड़े हुए हैं। हालांकि किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन ने बैठने के लिए टेंट व कुर्सी और पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर रखी है।
किसानों को टोकन प्राप्त करने के लिए भी कई दिनों तक चक्कर लगाने पडते है सुभाषपुरा नया गांव से खाद लेने पहुंचे किसान अजय सिंह धाकड़ ने बताया कि वह दो दिन से खाद के टोकन के लिए परेशान हो रहे हैं। लेकिन उन्हें टोकन तक उपलब्ध नहीं हो सका। झिरी निवासी किसान दौलतराम धाकड़ का कहना है कि वह खाद का टोकन लिए 8 नवंबर से घूम रहे हैं। परंतु आज तक उन्हें यूरिया भी नहीं मिल सका। पाड़रखेड़ा निवासी किसान देशराज ने बताया कि वह 2 दिन से टोकन की चाह में खाद वितरण केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। परंतु अब तक टोकन भी नहीं मिला है।