6dc4d753 315a 4bc0 a38d e5eaa194dff7 1756108896085

बैराड़ में पति ने पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या, तीन मासूमों के सामने वारदात

6dc4d753 315a 4bc0 a38d e5eaa194dff7 1756108896085

शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के कालामढ़ मोहल्ले में रविवार रात घरेलू विवाद के दौरान पति ने पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी बनवारी कुशवाह (27) ने अपनी पत्नी सीमा कुशवाह पर डंडे से वार कर दिया। महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़ी और बाद में उसकी मौत हो गई।

वारदात के समय घर में उनके तीन मासूम बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने यह सब देखा। दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और आए दिन झगड़े होते रहते थे। रविवार रात हुए विवाद में यह घटना हो गई।

सुबह खून से सना डंडा मिला
सोमवार सुबह परिजनों ने देखा कि सीमा पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके सिर से खून बह रहा था। बिस्तर के पास खून से सना डंडा भी मिला। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हत्या का केस दर्ज
सूचना पर बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पति बनवारी कुशवाह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *