घर से चोरी गए 90 हजार के आभूषण बरामद, बेटा ही निकला चोर

शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने नकबजनी के एक मामले का खुलासा करते हुए महज़ 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया। चोरी गया करीब 90 हज़ार रुपये का मशरूका पुलिस ने जप्त किया है।
फरियादी मनोज धाकड़ निवासी ग्राम धौरिया, हाल बरोद रोड बैराड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अगस्त को वह अपनी पत्नी रानी धाकड़ के साथ टमाटर की फसल में दवा डालने गांव गया था। घर पर उसके बेटे रोहित और आकाश धाकड़ थे। 24 अगस्त की सुबह बेटे आकाश ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है। परिवार के लौटने पर देखा गया कि कमरे की अलमारी का ताला टूटा पड़ा है और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं। चोरी गए सामान की कीमत करीब 90 हज़ार रुपये आंकी गई।
मामले में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में बैराड़ थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने जांच के दौरान आरोपी रोहित धाकड़ (18) निवासी बरोद रोड बैराड़ और एक विधि विरुद्ध बालक की पहचान कर दोनों से चोरी गया सामान बरामद कर लिया। आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल, उपनिरीक्षक सोचरन सिंह सिसोदिया, आरक्षक अतर सिंह रावत, जान सिंह रावत और राजेंद्र प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।