8b41e54d 9735 4010 8a7b c22699f53ef1 1756121949636

करैरा में खाद वितरण को लेकर हंगामा, किसानों ने किया सड़क जाम

8b41e54d 9735 4010 8a7b c22699f53ef1 1756121949636

शिवपुरी। जिले के करैरा कस्बे में सोमवार को यूरिया खाद वितरण व्यवस्था में अव्यवस्था को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह 4 बजे से ही बड़ी संख्या में किसान करैरा कृषि मंडी में खाद के टोकन लेने पहुंचे थे, लेकिन दोपहर तक टोकन नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने पुलिस सहायता केंद्र के पास सड़क पर जाम लगा दिया।

प्रशासन के आश्वासन पर हटाया जाम
किसानों का कहना था कि प्रशासन ने 25 अगस्त से खाद वितरण शुरू करने की घोषणा की थी। इसी सूचना के चलते हजारों ग्रामीण सुबह से लाइन में खड़े रहे। अव्यवस्था और धीमी गति से काम होने के कारण उन्हें टोकन नहीं मिल पाए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने जाम समाप्त कर दिया।

अधिकारियों का दावा-पर्याप्त खाद उपलब्ध
कृषि विभाग के डीडीए पान सिंह करोलिया ने बताया कि जिले में यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। करैरा में हुई अव्यवस्था को तुरंत दुरुस्त कर खाद वितरण शुरू कर दिया गया है।

1488 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त
शनिवार को जिले में 1488 मैट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त हुई थी। वितरण की सूचना पाकर बड़ी संख्या में किसान मंडी पहुंच गए थे, जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *