01f53245 4493 4d0e a55f 72f5e79dbf64 1755763116526 1

साइबर टीम की बड़ी सफलता: 28 लाख कीमत के 150 मोबाइल बरामद, असली मालिकों को लौटाए

01f53245 4493 4d0e a55f 72f5e79dbf64 1755763116526 1

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस की साइबर टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी और गुम हुए करीब 28 लाख रुपए कीमत के 150 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बुधवार को साइबर शाखा शिवपुरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत साइबर प्रभारी धर्मेंद्र जाट के नेतृत्व में टीम ने लगातार मोबाइल ट्रैकिंग की। इस दौरान मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों और पड़ोसी राज्यों से मोबाइल बरामद किए गए।

बरामदगी में मनियर निवासी अंकित राठौर को दो साल पुराना और जनवरी 2025 में खोया हुआ, दोनों मोबाइल लौटाए गए। वहीं गौतम बिहार कॉलोनी निवासी निर्जय जैन को भी डेढ़ साल पुराना मोबाइल वापस मिला। मोबाइल पाकर पीड़ितों ने पुलिस का आभार जताया।

साइबर प्रभारी की अपील
साइबर प्रभारी धर्मेंद्र जाट ने बताया कि यदि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो तत्काल नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर मोबाइल ब्लॉक कराया जा सकता है। इससे फोन का ट्रैकिंग सिस्टम सक्रिय हो जाता है और बंद मोबाइल चालू होते ही लोकेशन साइबर टीम तक पहुंच जाती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *