9e727ce1 e5be 4266 b539 bb813d0fa9de 1755595752163

पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन और मरीज के बीच विवाद, वीडियो वायरल, मरीज को धक्का मारने का आरोप

9e727ce1 e5be 4266 b539 bb813d0fa9de 1755595752163

शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मरीज और लैब टेक्नीशियन के बीच विवाद का मामला सामने आया है। यहां शुगर की जांच कराने पहुंचे मरीज ने लैब टेक्नीशियन पर अभद्रता करने, धक्का देकर बाहर निकालने और लात मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। मरीज ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पोहरी कस्बे के कटरा मोहल्ला निवासी विष्णु गुप्ता मंगलवार को इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें शुगर जांच के लिए लैब भेजा। जब उन्होंने लैब टेक्नीशियन पुष्पेंद्र पाराशर से टेस्ट करने के लिए कहा तो वह भड़क गए और विवाद करने लगे।

आरोप है कि टेक्नीशियन ने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि मरीज को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और लात मारने की कोशिश भी की। इस दौरान मरीज ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। इसके बाद उसने मामले की शिकायत बीएमओ और पोहरी थाना पुलिस में दर्ज कराई।

पीड़ित विष्णु गुप्ता का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीरता पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में पोहरी बीएमओ डॉ. दीक्षांत गुधैनियां ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *