IMG 20250819 171932

कोलारस में विहिप–बजरंग दल की रैली, गोवंश सुरक्षा और खुले में मीट-अंडा बिक्री रोकने की मांग

IMG 20250819 171932

शिवपुरी। जिले के कोलारस में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने गोवंश की सुरक्षा और खुले में मांस–अंडा बिक्री रोकने को लेकर दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।

पहले ज्ञापन में कहा गया कि कोलारस क्षेत्र में आवारा गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। अनुदान लेने वाली गौशालाओं की स्थिति की जांच की जाए और जो गौशालाएं संचालित नहीं हैं, उनके लिए स्थानीय स्तर पर नई योजना बनाई जाए। साथ ही प्रशासनिक टीम गठित कर नियमित निरीक्षण और पशु चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई। संगठन ने चेतावनी दी कि सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर सर्व हिंदू समाज चक्का जाम और आंदोलन करेगा। बताया गया कि पिछले दो माह में क्षेत्र में सड़क हादसों में दो दर्जन से अधिक गौवंश की मौत हो चुकी है।

दूसरे ज्ञापन में बदरवास, लुकवासा और कोलारस में खुलेआम बिक रहे मीट और अंडों का विरोध किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। आगामी गणेश उत्सव को देखते हुए मुख्य बाजार और सड़कों से मीट व अंडे की बिक्री बंद करने की मांग की गई। संगठन ने चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा।

बैकुंठ धाम आश्रम के राजेश जी महाराज ने बताया कि एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया है। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि पांच दिन के भीतर खुले में मीट और अंडे की दुकानें गाइडलाइन के अनुसार शिफ्ट कराई जाएंगी। वहीं, गौवंश की समस्या को लेकर गौसेवकों और गौशाला संचालकों के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *