खाद वितरण व्यवस्था को लेकर DM का सभी SDM को दिए निर्देश, बोले किसान लाईनों में लगें

शिवपुरी। अभी खाद वितरण व्यवस्था में कई जगह से शिकायत प्राप्त हो रही है। सभी एसडीएम खाद वितरण व्यवस्था पर निगरानी करें। खाद की पर्याप्त उपलब्धता है परंतु खाद्य वितरण में व्यवस्था होना चाहिए। अभी इन समितियों के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। उन केंद्रों का निरीक्षण करें।
प्राइवेट दुकानों से भी किसान खाद खरीद रहे हैं। सभी केंद्रों पर खाद की उपलब्धता और रेट सूची प्रदर्शित होनी चाहिए। खाद्य वितरण केंद्रों पर भीड़भाड़ ना हो और किसानों को लंबी लाइन में ना लगना पड़े इसके लिए टोकन की व्यवस्था की जाए, जिससे उनका नंबर आने पर किसान वहां पहुंचे। सभी केंद्र पर अनाउंसमेंट के लिए माइक भी रखा जाए।
जिन अधिकारियों की ड्यूटी खाद्य वितरण व्यवस्था में लगाई गई है वह निरीक्षण करें और जहां कहीं समस्या है उससे अवगत कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी सहित समस्त एसडीएम और जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
अंतर विभागीय समन्वय बैठक में सीएम हेल्पलाइन और समय सीमा पत्र की भी समीक्षा की गई और समय सीमा में निराकरण के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तहत सैनिक कल्याण बोर्ड को राशि जमा कराने पर भी चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न विभागों को सैनिक कल्याण के लिए राशि जमा करानी है।