दतिया से शिवपुरी आ रही यात्री बस ने पेड के नीचे बैठें बुर्जुग को रौंदा, मौत, फिर दो बाईकों को भी रौंद डाला

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के टोडा गांव के पास झांसी हाइवे से आ रही है। जहां आज एक अनियंत्रित बस का कहर देखने को मिला। आज एक बस के चालक ने लापरवाही से बस को चलाते हुए सबसे पहले तो पेड के नीचे बैठे एक बुर्जुग को रौंदा। उसके बाद बस के चालाक ने दो बाईकों को भी रौंद दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा के टोड़ा गांव करैरा के पास दतिया शिवपुरी के अंतर्गत चलने वाली कृष्णा बस क्रमांक एमपी 07 पी 1428 ने सिद्ध पीठ के सामने पेड़ के नीचे बैठे बुजुर्ग को रौंद दिया। साथ ही पास खड़ी दो बाइकों को भी रौदती हुई निकल गई। जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणो की मदद से करैरा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते वक्त मौत हो गई।

बताया गया है कि श्रीकृष्णा बस दतिया से शिवपुरी की ओर आ रही थी। तभी ग्राम टोड़ा के सिद्ध मंदिर के सामने ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित हो गई। सामने ही पेड़ के नीचे छांव में बैठे बुजुर्ग फूल सिंह यादव उम्र करीब 65 वर्ष निवासी टोड़ा करैरा को रौंद दिया इसके अतिरिक्त सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को भी जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए बुजुर्ग को करैरा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय मौत हो गई। करैरा थाना पुलिस ने बस को जब्त कर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *