बाल दिवस: केन्द्रीय विद्यालय में बाल दिवस पर लगा बाल मेला, उत्साह के साथ बच्चों ने लिया भाग

शिवपुरी। जिले में बीते दो साल से कोरोना की मार झेल रहे स्कूलों सहित पूरे जिले में अब रौनक बापिस लौटने लगी है। इसी के चलते आज दो साल बाद बाल दिवस की भी धूम देखने को मिली। इसी के चलते केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र पर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस बाल मेले में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्टॉल लगाए।
यहां विभिन्न सामग्रियों का विक्रय किया। कोरोना काल के कारण पिछले 2 साल से विभिन्न विद्यालय में बाल दिवस पर कोई बड़े कार्यक्रम नहीं हो रहे थे। लेकिन अब कोरोना कम होने के बाद इस बार बाल मेला लगा। बाल मेले में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। केंद्रीय विद्यालय में इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं और अन्य कार्यक्रम भी रखे गए।
कोरोना की बजह से बाल दिवस पर बाल मेले के आयोजन पर रोक लगी हुई थी स्कूल में कई बच्चे ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार स्कूल में बाल मेले का आयोजन देखा, यो कुछ स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें आज कई वर्ष बाद बाल मेला देखने को मिला जिसमे सामिल होने की उन्हें काफी खुशी है। इस बाल मेले का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय बाल प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष आइटीबीपी अधिकारी मनोज सचान ने किया। मनोज सचान ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।