शिवपुरी पुलिस को बडी सफलता: छोटी छोटी चोरियां करने बाले दो चोर हिरासत में दो लाख का माल बरामद

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज खनियांधाना पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है। आज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनसे कई चोरीयों का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध रुप चोरी और लूट के अपराधो मे गये मशरुका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में चोरी लूट के अपराधो के मशरूका को बरामद करने के निर्देश दिये गये।
आज खनियांधाना थाना प्रभारी तिमेश छारी को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिछोर रोड़ पर दो ब्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बेचने के उद्देश्य से खड़े है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी खनियांधाना द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रबाना किया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति मिले जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे।
जिसे फोर्स की मदद से दोनों को पकड़ कर पूछताछ की गई जो निवासी खनियाधाना के होना बताया उनके कब्जे से एक स्पेण्डर प्लस मोटर साइकिल कीमती 70,000 रुपये, पानी की पांच विद्युत मोटरे कीमती 75,000 रुपये चार बैटरिया कीमती 46,000 रुपये की प्रथक प्रथक अपराधो की विधिवत जप्त की गई । आरोपीयों के कब्जे से कुल 1,91,000 रुपये का चोरी गया मशरूका बरामद कर आरोपी सोहिल बंशकार निवासी खनियांधाना और शिवेन्द्र बुंदेला निवासी खनियांधाना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी, रणवीर सिह चौहान ,के.पी शर्मा, जगदीश पारासर , राजकुमार सेंगर,जयवीर , लालसिह , बनवारी भिलाला , धर्मेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।