रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, गोली चलने से गांव में दहशत,पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिवपुरी । देहात थाना क्षेत्र के मझेरा गांव में रास्ते के विवाद पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। बाद में शाम को गांव में गोली चलने से दहशत फैल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मझेरा गांव में पूर्व सरपंच पप्पू गुर्जर और पटेल उधम सिंह गुर्जर के बीच खेत के रास्ते को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर रविवार की दोपहर मुंहवाद के बाद लाठियां चल पड़ीं। झगडे में एक पक्ष के पप्पू गुर्जर कुल्हाड़ी लगने से घायल हो गया। साथ ही दूसरे पक्ष से ऊधम सिंह गुर्जर, अवतार सिंह गुर्जर, अनंत सिंह गुर्जर घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। शाम को गोली चलने से गांव में दहशत फेल गई। पुलिस क्रास कायमी कर जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *