शहर में रुतवा दिखाने आए युवक : दो बुलट की जप्त, गोलियां चलने जैसी आवाज निकालकर कर रहे थे स्टंट

शिवपुरी । शहर में आज दो बुलेट बाइक पर सवार चार युवकों को स्टंट करना भारी पड गया। शहर के थीम रोड पर चार बाइक सवार स्टंट करते हुए सायलेंसर से गोलियां चलने जैसी आवाजें निकाल रहे थे। यह देख लोग घबराते हुऐ देखाई दीए । उसी दौरान ट्राफिक थाना प्रभारी ट्रकों पर कार्यवाही कर रहे थे। बुलेट बाइक पर युवकों को स्टंट करते हुऐ देख तो पीछा किया। शहर के झांसी तिराहे पर पाइंट लगाकर दोनों बुलेट बाइक सवारों को रोका।
ट्राफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर बुलेट बाइक क्रमांक एमपी08 एमवाय2414 के चालक ऋषभ जोशी पुत्र महेश जोशी निवासी देहरदा चौराहा कोलारस और बिना नंबर की दूसरी बुलेट बाइक के चालक आकाश जोशी पुत्र महेश जोशी निवासी देहरदा चौराहा कोलारस के खिलाफ कोर्ट प्रकरण दर्ज कर दोनों बाइको को जब्त करके ट्राफिक थाने मे रखवा दी हैं।
रविवार को उक्त युवक कोलारस की तरफ से शिवपुरी शहर की थीम रोड पर स्टंट करते आ रहे थे। बुलेट बाइको में गोली चलने जैसा साइलेंस लगाया था। इससे लोग काफी घबार रहे थे। थीम रोड पर दोनों बुलेट बाइक एक साथ् चल रहीं थीं। पीछे बैठे दो युवक बाइकों पर खड़े थे। जबकि बुलेट चलाने बाले युवक कभी हाथ तो कभी लात एक-दूसरे से मिला रहे थे। ट्राफिक थाना प्रभारी ने पीछा किया तो भागने लगे और आखिरकार झांसी तिराहे पर आकर दोनों बाइकों को पकड़ लिया। युवक शिवपुरी शहर आने की स्पष्ट वजह नहीं बता रहे थे । उनका कहना था कि हम तो बस रुतबा दिखाने आए थे।
वहीं शहर के गुना बायपास से बड़ौदी तक थीम रोड के फुटपाथ पर ट्रक जगह जगह खड़े होते आ रहे हैं। जिससे पैवर्स ब्लॉक धसने के साथ क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ट्रकों के फुटपाथ पर खड़े रहने से पैदल राहगीरों को सड़क से जाना पड़ता है। इस बीच वाहन की टक्कर से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसी के चलते रविवार को ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे। कार्यवाही होती देख सौ से ज्यादा ट्रक को चालक मौके से भगाकर ले गए। 12 ट्रकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करके 6 हजार रु. का समन शुल्क वसूला है।