01960a4f f29d 43a9 bd3b 166b8581bbd41754652093689 1754654865

करैरा में जमीन विवाद के दौरान युवक झुलसा, CCTV में सामने आया अलग सच

01960a4f f29d 43a9 bd3b 166b8581bbd41754652093689 1754654865

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के टीला रोड पर शुक्रवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई झड़प में एक युवक आग से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सरकारी जमीन पर कब्जे और प्लॉटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद से जुड़ा है।

मुकेश साहू ने आरोप लगाया कि वह 25 वर्षों से परिवार के साथ टीला रोड पर रह रहे हैं और घर के पीछे की सरकारी जमीन पर बाउंड्री बना ली थी। आरोप है कि पास में जमीन खरीदने वाले मनोज राय उर्फ मंजू और मुकेश राय ने प्लॉटिंग के लिए इस जमीन पर नजर गड़ा रखी थी। शुक्रवार को दोनों अपने साथियों के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने के नाम पर बाउंड्री तोड़ने लगे। विरोध करने पर साहू दंपति के मोबाइल छीन लिए गए और उनके साथ मारपीट की गई। मुकेश साहू का कहना है कि बीच-बचाव करने आए उनके बेटे दिव्यांश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।

आग की लपटों में घिरे दिव्यांश ने रेत पर लोटकर खुद को बचाया, लेकिन तब तक वह झुलस चुका था। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इधर, करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज में एक अलग ही तस्वीर नजर आ रही है। फुटेज में दिव्यांश खुद पर पेट्रोल छिड़कते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *