गरेठा में दो महिलाओं पर लाठी-कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, पुलिस कार्रवाई से नाराज पीड़िताएं

शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गरेठा में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने दो महिलाओं पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना 3 अगस्त की दोपहर की है, जब मिथला प्रजापति और सरोज प्रजापति अपने खेत में निंदाई कर रही थीं। तभी कमलेश, रामेश्वर, राजकुमार, हरनाम प्रजापति और उनकी पत्नियां रेखा व गुढन वहां पहुंचीं और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।
हमले में सरोज के हाथ और पीठ पर चोट आई, जबकि मिथला के सिर में गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गईं। ग्रामीण नेतसिंह लोधी और बलबीर लोधी ने बीच-बचाव कर दोनों को बचाया। मिथला की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां वह तीन दिन तक भर्ती रहीं।
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टे आरोपियों ने झूठा क्रॉस केस दर्ज करा दिया। आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़िताओं ने घटना का वीडियो एसपी को सौंपते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर निष्पक्ष जांच, आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने, झूठा केस वापस लेने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।