Picsart 25 08 07 20 01 23 079

इंदार SI दिनेश नरवरिया ने लूट के तीन आरोपियों को दबोचा, 2.34 लाख का माल बरामद

Picsart 25 08 07 20 01 23 079

शिवपुरी। इंदार थाना पुलिस ने लूट के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से 2.34 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया है, जिसमें नगद राशि, टेबलेट और वारदात में प्रयुक्त बाइक शामिल है।

थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि फरियादी अनिल कुमार निवासी भिंड, जो वर्तमान में कोलारस में रहता है, 6 अगस्त को लोन की किश्तों की राशि लेकर मोटरसाइकिल से कोलारस जा रहा था। दोपहर करीब 12:30 बजे देहरदा रोड पर बामौर चौराहा पार करते ही तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसका बैग छीनकर भाग गए। बैग में 97050 रुपये, खातों के कागज और एक सैमसंग टैबलेट था।

मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीओपी संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया व रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गगन रघुवंशी, सोनू गोलिया और एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से लूटी गई रकम, टैबलेट और बाइक बरामद कर कुल 2,34,050 रुपये का मशरूका जप्त किया गया। तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *