दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ली 14 वर्षीय बालक की जान

शिवपुरी। कोलारस बायपास फोरलेन पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 14 वर्षीय किशोर को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अभिषेक कुशवाह पुत्र टिंकू कुशवाह (उम्र 14 वर्ष) निवासी कोलारस के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब अभिषेक फोरलेन पर सड़क पार कर रहा था। तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोग तुरंत घायल को कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Advertisement