8 महीने से अंधेरे में डूबा चांड गांव, सैकड़ों आदिवासी परिवार परेशान

शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा के ग्राम चांड में पिछले 8 महीनों से बिजली नहीं होने से सैकड़ों आदिवासी परिवारों का जीवन संकट में है। पीने का पानी, बच्चों की पढ़ाई, बीमारों की देखभाल और महिलाओं की सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं ठप हो गई हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस विरोध में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली सप्लाई बंद होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग और प्रशासन को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रशासनिक लापरवाही आदिवासी समाज के साथ भेदभाव को दर्शाती है।
बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई रुक गई है, गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है और अंधेरे में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। बुजुर्गों और बीमारों की देखभाल करना भी बेहद मुश्किल हो गया है।