image search 1753534357985

SHIVPURI NEWS-कल इन स्थानों पर नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

image search 1753534357985

शिवपुरी। मैन्‍टीनेन्‍स का कार्य किये जाने के कारण 11 के.व्ही. इमामबाड़ा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 7 अगस्‍त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त इमामबाड़ा  फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्‍ती, शीतौले की कोठी, इमामबाड़ा, जवा. कालोनी इत्‍यादि  से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. मड़ीखेड़ा के अंतर्गत सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र मड़ीखेड़ा एवं पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *