उधारी के 3 लाख चुकाने न पडे इसलिए मृतक को पकडकर ले गए, शराब पिलाई और हत्या कर फांसी पर लटका दिया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के गोहासा गांव से आ रही है। जहां बीते 9 नबम्वर को घर से गायब एक युवक की लाश मिलने के महज 24 घंटे में ही पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में एक युवक अभी फरार बताया जा रहा है। आरोपी युवक की हत्या के बाद गांव में ही रह रहा था और लोगों को इस मामले में कोई भनक तक नहीं लग पाई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार बीते 11 नबंबर को फरियादी भगवतसिंह पुत्र स्व. प्यारेलाल लोधी उम्र 70 साल निवासी ग्राम गुहासा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा बादामसिंह लोधी उम्र 34 साल बीते 9 तरीक से गुम है। इस मामले में इंदार थाना पुलिस ने गुम इन्सान कायम कर जाँच की गई तो प्रारंभिक जाँच की तो सामने आया कि मृतक की बाईक ईसागढ के पास खडी है। जिसपर पुलिस ने जब सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए तो सामने आया कि इसी गांव के दो युवक भी सीसीटीव्ही में वहां आसपास घूमते हुए दिख रहे है।
जिसपर से पुलिस को शक हुआ और जाकर देखा तो एक आरोपी बीरेन्द्र पुत्र दीवान गिरी उम्र 36 साल गुहासा गांव में ही मिला। जिसे लेकर पुलिस थाने पहुंची तो आरोपी युवक को घुमाता रहा। उसके बाद पुलिस ने अपनी स्टाईल में पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने बादामसिंह लोधी से करीब 03 लाख रूपये गाँव के एक व्यक्ति ने उधार लिये थे। मृतक अपने पैसों की माँग कर रहा था।
रूपये वापस न करना पडे इसके लिये आरोपी बीरेन्द्र पुत्र दीवान गिरी उम्र 36 साल गुहासा ने अपने मित्र हल्के उर्फ देवेन्द्र पुत्र बाबूसिंह यादव गुहासा के साथ मिलकर दो माह पूर्व योजना तैयार की। इसी बीच आरोपीयों ने युवक से कहा कि वह उसके पैसे उसके पिता से दिला रहा है। वह उसके साथ चले। उसके बाद आरोपी युवक को लेकर डेंगा मोचार थाना कदवाया के जंगल जंंगल में चले गए। जहां आरोपी हल्के ने युवक को शराब पिलाई और उसके बाद उसकी हत्या कर लाश को पेड से टांग दिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के नेतत्व में पुलिस ने महज 24 घंटे में ही इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक का फूटा मोबाईल जिसे फोडकर पत्थर के नीचे दाब दिया था उसे भी बरामद कर लिया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी केएन शर्मा,सउनि श्यामलाल खरगे, प्र.आर. वहीद खान,आरक्षक महेशसिंह, आरक्षक राहुल कुमार, प्र.आर चालक रंजीत खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।