12 साल के नाबालिग कृष्णा की लाश तालाब में पत्थरों से बंधी मिली, SP मौके पर पहुंचे

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र के बसंत तलैया के पास से आ रही है। जहां आज पुलिस को एक 14 साल के नाबालिग की लाश तालाब में पत्थरों से बंधी मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कृष्णा बंशकार बीते रोज अपने घर से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने बताया है कि 12 साल का कृष्णा गांव के ही प्रमोद आदिवासी के साथ गया था। उसके बाद बापिस नहीं लौटा। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। परिजन रात भर युवक की तलाश में घूमते रहे। तभी परिजनों को सूचना मिली कि मासूम की लाश जमानिया नर्सरी के पास बसंता तलैया में पडी हुई है।
इस मामले की सूचना पर खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता मौके पर पहुंचे और देखा कि मासूम की हत्या कर लाश को पत्थर से बांधकर फैंका गया है। इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को लगी तो वह भी तत्काल मौके पर रवाना हुए। इस घटना के बाद से युवक का साथ प्रमोद पुत्र मुन्ना आदिवासी भी घटना के बाद से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।