प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के पिछोर DE अंकुर गौतम को किया सस्पेंड,कलेक्टर को दिए जांच के आदेश

पिछोर। आज शिवपुरी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पिछोर विद्युत बिभाग के डी ई दीप अंकुर गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कलेक्टर शिवपुरी से फोन पर बात करके सस्पेंट करने का आदेश जारी करने एबं जांच करने का दिया आदेश दिया है।
मध्य प्रदेश के मंत्री एवं शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पिछोर एक दिवस के दौरे पर पहुंचे थे। पिछोर के स्थानीय लोगों ने की प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से दीप अंकुर गौतम की की शिकायत जिस पर किया प्रभारी मंत्री ने विद्युत बिभाग के डी ई दीपअंकुर गौतम को सस्पेंड किया है।
लंबे समय से पिछोर विद्युत विभाग के डी ई की मिल रही थी जिसके चलते इनपर कार्यवाही की गई है। आज फिर भी वह प्रभारी मंत्री के दौरे पर उपस्थित नही थे। इसी के चलते आज प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को फोन किया और कहा कि मैने इसे सस्पेंड कर दिया है। इसकी जांच तुम करो।