Picsart 25 08 02 17 18 37 589

बेटे के सामने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या: शराबी पति ने की खौफनाक वारदात, शव के पास लेटकर सो गया

Picsart 25 08 02 17 18 37 589

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराज में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत हरीराम आदिवासी ने अपनी पत्नी केशर बाई (43) की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात उसके 11 वर्षीय बेटे के सामने हुई, जो पूरी रात खामोश सहमा हुआ बैठा रहा।

जानकारी के अनुसार आरोपी हरीराम रोज शराब पीकर घर आता था और पत्नी से झगड़ा करता था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे जब वह नशे में घर लौटा, तो पत्नी ने विरोध किया। इसी पर गुस्से में आकर हरीराम ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की जान ले ली। हत्या के बाद वह शव के पास बैठा रहा और फिर वहीं लेटकर सो गया। बच्चा सारी रात यह मंजर देखता रहा, लेकिन डर के कारण चुप रहा।

शनिवार सुबह जब हरीराम घर से निकल गया, तो उसका बेटा पड़ोसियों के पास पहुंचा और पूरी घटना बताई। सूचना मिलते ही मायापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि हत्या के आरोप में हरीराम आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *