बैंक से 50 हजार की चोरी: खनियाधाना पुलिस ने आरोपी पकड़ा, 40 हजार बरामद

खनियाधाना। थाना क्षेत्र में बैंक से चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से ₹40,000 की नकदी बरामद की गई है। पुलिस अब दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को बामौरकला निवासी सुरेंद्र कुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 जुलाई को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में पैसे जमा करते समय उनके बैग से ₹50 हजार चोरी हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर मुंगावली के राज सांसी और बाँवी सांसी को संदिग्ध मानते हुए कार्रवाई शुरू की। 2 अगस्त को सूचना मिलने पर आरोपी राज सांसी को रेड्डी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और उसके पास से ₹40,000 नकद बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि शेष 10 हजार उसका साथी बाँवी सांसी लेकर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।