बदरवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 60 लीटर कच्ची शराब जब्त, 200 लीटर लहान किया नष्ट

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। यह कार्रवाई ग्राम ईश्वरी खण्डर वेयरहाउस के पास की गई, जहां आरोपी सोपाल परिहार कच्ची शराब तैयार कर रहा था। पुलिस ने मौके से करीब 6000 रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की और शराब निर्माण में इस्तेमाल हो रहा 200 लीटर लहान भी मौके पर नष्ट किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों और शराब माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। आरोपी सोपाल परिहार निवासी ग्राम श्रीपुर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास यादव, उपनिरीक्षक नोवेल खेस, सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपाल बाबू सहित आरक्षक दीपक कुमार, सदन, अनिल, रिंकू, गोलू और महिला आरक्षक पूजा शर्मा की अहम भूमिका रही। थाना बदरवास पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के लिए कड़ा संदेश है।