Picsart 25 08 01 17 36 32 327

बरसात में क्षतिग्रस्त हुआ बिलौआ तिराहे का पुल, SDM ने जेसीबी से करवाई मरम्मत

Picsart 25 08 01 17 36 32 327

शिवपुरी। शिवपुरी-श्योपुर हाइवे पर स्थित बिलौआ तिराहा, जो छर्च क्षेत्र को जोड़ता है, वहां बना वर्षों पुराना पुल भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल की हालत बिगड़ने से क्षेत्रीय आवागमन बाधित हो गया और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार गुरुवार को मौके पर पहुंचे और पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद शुक्रवार को प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन मंगवाकर क्षतिग्रस्त हिस्से की अस्थायी मरम्मत करवाई गई।

मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पुल को हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। अब दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहन सुरक्षित रूप से गुजर पा रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है, साथ ही मांग की है कि इस पुल का स्थायी निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, जिससे हर वर्ष बारिश में इस तरह की समस्या न खड़ी हो।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *