कांग्रेसी पार्षदों ने दूसरे दिन भी सडकों पर लगाई झाडू,पुराने बस स्टेण्ड पर की साफ सफाई

शिवपुरी। नगर पालिका प्रशासन से नाराज होकर कांग्रेस के वार्ड पार्षदों ने सफाई अभियान का कार्य अपने हाथ में ले लिया है। कल 10 कांग्रेसी पार्षदों ने वार्ड क्रमांक 15 में स्थित अम्बेडकर पार्क और सीएमओ के निवास स्थान की झाडू लगाई थी। वहीं आज कांग्रेसी पार्षदों ने पुराने बस स्टेंड क्षेत्र में सफाई अभियान किया। उन्होंने यहां झाडू लगाई और अपना विरोध दूसरे दिन भी जारी रखा।
कांग्रेसी पार्षद नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी की कार्र्यप्रणाली से खासे आक्रोषित हैं। कांग्रेस पार्षद संजय गुप्ता पप्पू का कहना है कि सीएमओ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और एक साल में उन्होंने शहर में कोई विकास कार्य नहीं कराए। यहां तक कि वार्ड में एक बल्व तक नहीं लगवाया। नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा का कहना है कि वार्डों में सफाई कर्मचारी नहीं है। सड़कों और नालियों की सफाई नहीं हो रही।
जिससे जनजीवन नारकीय बना हुआ है। पार्षदों ने सीएमओ से पूछा कि वह यह बताए कि वे नगर पालिका में कब बैठते हैं। एक पार्षद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पार्षदों और कर्मचारियों के घर जाने का समय होता है, तब शाम 6 बजे सीएमओ नगर पालिका में आते हैं। शहर को सीएमओ की कार्यप्रणाली ने नरक बना दिया है।
गलत कामों के लिए दबाव डालने का सीएमओ का आरोप गलत
पार्षदों ने बताया कि सीएमओ शैलेष अवस्थी का यह आरोप गलत है कि कांग्रेसी पार्षद उन पर गलत कामों के लिए दबाव डाल रहे हैं। पार्षदों का कहना है कि सीएमओ एक काम भी गलत बताएं जिसके लिए उन पर हमने दबाव डाला है।