पेट्रोल पंप पर लिफ्ट के बहाने लूट की बारदात के तीन आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में लूट की घटना को दिया अंजाम

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना पुलिस ने लूट की बारदात करने वाले तीन बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बदमाशों ने फरियादी सुखवीर की जेब में रखे मोबाइल और साढ़े 4 हजार रूपए लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
पुलिस ने आज तीन आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुए बताया है कि फरियादी सुखवीर लोधी ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि जब मैं 9 नबंवर की रात को पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भराने गया तो एक बदमाश ने मुझसे पेट्रोल पम्प से लिफ्ट मांगी और इसके बाद पेट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर उसने मोटरसायकल रूकवाई और पीछे से दो बदमाश आए जिन्होंने उसकी जेब में रखे मोबाइल और साढ़े 4 हजार रूपए लूट लिए।
तीनों बदमाशों ने शराब के नशे में सुखवीर के साथ लूट की बारदात कर दी। सुखवीर ने तीनों बदमाशों से बाइक का नम्बर नोट कर लिया था और बाइक नम्बर के आधार पर थाना पिछोर पुलिस ने बाइक सवार तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपीयों के नाम धीरेंद्र पुत्र लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार निवासी बीजाशन रोड़ पिछोर, सागर रजक पुत्र ब्रजलाल रजक निवासी नई कोर्ट के पीछे पिछोर और शिवकुमार रजक पुत्र प्रकाश रजक निवासी कोर्ट के पीछे काली पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।