नेशनल लोक अदालत: ASI की मौत के बाद परिजनों को मिला इंसाफ,बीमा कंपनी ने दिया 72 लाख का बीमा क्लेम

शिवपुरी। शिवपुरी में आयोजित हुई आज नेशनल लोक अदालत में एक परिवार और बीमा कंपनी के बीच चल रहे विवाद में 72 लाख रुपए का समझौता हुआ है। मध्य प्रदेश के लोक अदालत में इतनी बड़ी धनराशि का यह पहला मामला माना जा रहा है।

झांसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले गजाधर अहिरवार आइटीबीपी में एएसआई के पद पर पदस्थ थे। गजाधर अहिरवार की पोस्टिंग करेरा में थी। डेढ़ साल पहले करैरा के पास फोरलेन हाईवे पर आई लव करैरा पॉइंट पर एसआई गजाधर अहिरवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिजनों ने टक्कर मारने वाले वाहन की बीमा कंपनी बजाज अलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर बीमा एक करोड़ से भी ज्यादा की राशि का क्लेम किया था। जिसका समझौता आज शिवपुरी में आयोजित0 नेशनल लोक अदालत में हुआ।

समझौते में परिवार को 72 लाख रुपए का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया गया। 72 लाख की राशि का यह चेक आज मृतक गजाधर की पत्नी अनीता अहिरवार व पुत्र मुकेश सिंह बा पुत्री शिवानी सिंह को सौंपा गया। इस समझौते के बाद मृतक एसआई गजाधर अहिरवार की बेटी शिवानी का कहना था कि अपनों की कमी पैसा दूर नहीं कर सकता।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *