Picsart 25 07 29 14 35 18 442

गुना से लापता बैंक मैनेजर की लाश शिवपुरी के टामकी घाट से मिली, आत्महत्या की आशंका

Picsart 25 07 29 14 35 18 442

शिवपुरी। कोलारस क्षेत्र की सिंध नदी से 27 जुलाई को बरामद हुई अज्ञात लाश की पहचान हो गई है। यह शव निजी बैंक में कार्यरत ब्रांच मैनेजर सत्यदेव मिश्रा का है, जो 22 जुलाई से लापता थे। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, 27 जुलाई को कोलारस के टामकी गांव स्थित सिंध नदी घाट से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। शव की हालत काफी खराब होने के कारण तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी थी और पुलिस ने शव को पंचनामा कर अंतिम संस्कार करवा दिया था।

अब जांच में खुलासा हुआ है कि यह शव गुना में पदस्थ निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर सत्यदेव मिश्रा का था। परिजनों और बैंक स्टाफ से पूछताछ में सामने आया कि सत्यदेव 22 जुलाई को एक सहकर्मी से कुछ पैसे लेकर अशोकनगर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल बैंक में ही छोड़ दिया था। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था।

बताया जा रहा है कि सत्यदेव पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। उन पर बैंक के टारगेट पूरे करने का भारी दबाव था, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया हो, ऐसी आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मृतक की पहचान होने के बाद अब मामले को आत्महत्या की दिशा में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और बाकी साक्ष्यों के आधार पर ही वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *