Picsart 25 07 29 14 36 38 467

सब स्टेशन में करंट लगने से लाइन हेल्पर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Picsart 25 07 29 14 36 38 467

शिवपुरी। सतनवाड़ा विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत धौलागढ़ सब स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान करंट लगने से एक आउटसोर्स लाइन हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्णकांत सोनी (उम्र 29 वर्ष), निवासी दीनदयाल नगर वार्ड 11, नरवर के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णकांत सोनी स्किल्ड लाइन हेल्पर के पद पर कार्यरत था और 28 जुलाई की सुबह 8 बजे घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। परिवार के अनुसार, लगभग 11:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि धौलागढ़ सब स्टेशन में काम के दौरान करंट लगने से कृष्णकांत की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि हादसे के समय एक तार का टुकड़ा उसके हाथ में लिपटा हुआ मिला। उसे तत्काल सतनवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सुभाषपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे को लेकर परिजनों में शोक का माहौल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *