दमघोटू गैस ने ली 2 मासूमों की जान, पति-पत्नी जिंदगी के लिए जूझ रहे, जिला अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गेहूं में रखी कीटनाशक दवा की जहरीली गैस से दो मासूम बच्चों की सोते समय दम घुटने से मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा लोगों को झकझोर देने वाला है और एक बड़ी लापरवाही की तरफ भी इशारा करता है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मालवर्वे निवासी गिर्राज धाकड़ ने दो दिन पहले गेहूं में कीड़े मारने के लिए दवा रखी थी। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात जब पूरा परिवार सो रहा था, तब कीटनाशक से उठती जहरीली गैस कमरे में फैल गई। इससे 5 वर्षीय बेटा आधिक और साढ़े तीन साल की बेटी मानवी की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में गिर्राज धाकड़ और उनकी पत्नी भी गैस की चपेट में आ गए, जिनकी हालत गंभीर है और उनका इलाज जिला अस्पताल शिवपुरी में जारी है।गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा है।