शिवपुरी में नशे की लत ने ली जान, 4 बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र की पुरानी शिवपुरी के अहीर मोहल्ले में एक युवक ने स्मैक की लत के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नवल सिंह कुशवाह (33) तीन वर्षों से नशे का आदी था और इसी आदत ने उसकी जान ले ली।
जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता कैलाश कुशवाह ने बताया कि उनका बेटा नवल सिंह 27 जुलाई की रात स्मैक का नशा करके घर आया था। देर रात उसने घर की छत पर छज्जे में लगे सरिए से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी मिली, तब तक नवल की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने बताया कि मृतक के चार छोटे बच्चे हैं और वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी नशे की लत गहराती जा रही थी, जिससे घर में भी तनाव बना रहता था।
घटना की सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजन व मोहल्ले के लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
