image search 1753706738405

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर

image search 1753706738405

शिवपुरी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदन विद्यालय पनघटा, (नरवर) जिला शिवपुरी में सत्र 2026-27 में कक्षा 9वी एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु पार्श्व परीक्षा (लेटरल परीक्षा) के ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितम्‍बर है। ऑनलाईन आवेदन हेतु अधिक जानकारी कक्षा 9 के लिये https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 एवं कक्षा 11 के लिये https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 वेबसाईट से प्राप्‍त की जा सकती है।

कक्षा 9वीं के लिये आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित) एवं कक्षा 11वी के लिये अभ्यार्थी का जन्म तिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के मध्य होना चाहिये तथा शिवपुरी जिले का मूल निवासी एवं सत्र 2025-2026 में शिवपुरी जिले के शासकीय मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय में कक्षा 8वी एवं 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिये।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *